Tuesday, December 24, 2013

How to Lock a Folder Using a Batch File

Steps

  1. 1
    Open Notepad.
    Ad
  2. Copy the code. Just like the image above.
  3. cls
    @ECHO OFF
    title Folder Locker
    if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B303
    09D}" goto UNLOCK
    if NOT EXIST Locker goto MDLOCKER
    :CONFIRM
    echo Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
    set/p "cho=>"
    if %cho%==Y goto LOCK
    if %cho%==y goto LOCK
    if %cho%==n goto END
    if %cho%==N goto END
    echo Invalid choice.
    goto CONFIRM
    :LOCK
    ren Locker "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
    attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
    echo Folder locked
    goto End
    :UNLOCK
    echo Enter password to Unlock folder
    set/p "pass=>"
    if NOT %pass%==(************) goto FAIL
    attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
    ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Locker
    echo Folder Unlocked successfully
    goto End
    :FAIL
    echo Invalid password
    goto end
    :MDLOCKER
    md Locker
    echo Locker created successfully
    goto End
    :End
     
  4. 3
    Change the password. Where it says "password here", change it to your desired password.
  5. 4
    Save the file with name "locker.bat" and as all types and click "Save".
  6. 5
    Close the window.
  7. 6
    Run the "Locker" file by double-clicking it. You will get a folder named Private.
  8. 7
    Move all the things you want to hide and again run locker.bat.
  9. 8
    Follow the instructions.
  10. 9
    Done. No one can access your folder without the password.

Thursday, December 19, 2013

विना xp cd के hindi language pack को कैसे इन्स्टाल करें . How to write hindi in window xp, हिंदी लिखने के लिखने के लिए एक टूलबार .


windows 7 अब तक का सबसे लेटेस्ट वर्जिन है .इसमे हिंदी लिखने के सभी टूल पहले से ही शामिल है व विंडो इंस्टाल करते समय यह सभी टूल विंडो के साथ ही इन्स्टाल हो जाते है .परन्तु windows xp के साथ ऐसा नहीं होता है , इसमे हिंदी language सेट करने के लिए language सेट्टिंग में जाना पड़ता है .इसके लिए सबसे पहले control panel को ओपन करना पड़ता है इसके बाद regional and language options को ओपन करना होता है  इसके बाद जो विंडो खुलती है उसमे languages टैब को ओपन करते है . इसमे दो आप्सन नजर आते है  पहला  install files for complex script and right-to-left languages(including thai)  और दूसरा install files for east asian languages . परन्तु इनमे से किसी पर भी क्लिक करने  करने के बाद ओके करने के साथ ही windows xp cd की जरूरत पड़ती है .यह सीडी मौके पर  मिलाती नहीं है जिसके languages pack को इन्स्टाल करना मुश्किल हो जाता है .यदि आप hindi के language pack को विना सीडी के इंस्टाल करना चाहते है तो इसके लिए एक छोटा सा टूल है जिसे आप नीचे दिए लिंक से डाउन लोड करे और अपने सिस्टम में इन्स्टाल कर दें तो इसके बाद hindi के language pack को इन्स्टाल करने के लिए xp cd की जरूरत नहीं पड़ेगी .
इसके बाद हिंदी language सेट करने के लिए language सेट्टिंग में languages टैब को ओपन करें . फिर उसमे details पर क्लिक करें .  उसके बाद add बटन पर क्लिक करें .फिर उसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे input language box पर क्लिक करें . उसमे हिंदी लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक कर दें .आपकी हिंदी language सेलेक्ट हो जाएगी . अब इसके बाद keyboard layout /ime को सेलेक्ट करे. इसमे आप हिंदी का कि बोर्ड hindi ime सेलेक्ट करे. इसको  ओके करते हुए सब विंडो बंद कर दें. आपका हिंदी language पैक इन्स्टाल हो जायेगा .
इस टूल का नाम है Hindi Toolkit  .इस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

हार्ड डिस्क की एक प्रोब्लम इसे ठीक करने का तरीका, The disk in drive … is not formatted.

क्या कभी आप एक ऐसी हार्ड डिस्क प्रोब्लम का सामना किया है की जब कभी आप अपने कंप्यूटर में काम कर रहे हो व किसी फ़ाइल को ढूढने के लिए आप कंप्यूटर में लगी हार्ड डिस्क के किसी पार्ट पर जैसे C, D, E, F, आदि में से किसी एक पर क्लिक करते हैं या उसमे बने किसी फोल्डर पर क्लिक करते हैं तो वह हार्ड डिस्क या फोल्डर ओपन होने के वजाए हमारा कंप्यूटर एक नीचे दिए चित्र के अनुसार एक हार्डडिस्क प्रोब्लम सो करने लगता है , यह फ्रोब्लम नीचे दिए चित्र के अनुसार है.
                                                                   या

यदि आप इस प्रोब्लम को साल्व करना जानते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है यदि आप इस प्रोब्लम को साल्व करने का तरीका नहीं जानते हैं और यदि आप जानना चाहते हैं तो निम्न निर्देशों का पालन करें.
सबसे पहले आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करें. उसके बाद फिर Run आप्सन पर क्लिक करें, फिर उसमे cmd टाइप करें. cmd टाइप करने के बाद इंटर बटन दबाएँ . इंटर बटन दबाते ही Dos command  की विन्डो खुल जायेगी नीचे दिए चित्र के अनुसार.

आप इस खुली हुई विन्डो में इसके आगे     chkdsk/f/x D:   टाइप करें  और इंटर बटन दबाएँ . यहाँ  की जगह उस ड्राइव का नाम देना है जिसमे आपको ऐसी प्रोब्लम आ रही है. इंटर बटन दबाने के बाद दोस् विन्डो में एक प्रोसेसिंग क्रिया शुरू हो जायेगी यह प्रोसेसिंग खत्म होने के बाद आप उस ड्राइव को चेक करें. आपकी प्रोब्लम साल्व हो जायेगी. अगर इसके बाद दूसरी प्रोब्लम जो ऊपर चित्र में दिया गया है तो इस क्रिया को फिर से दोहराए . आपकी प्रोब्लम साल्व हो जायेगी.

रजिस्ट्री बैकअप (Windows Registry) कंप्यूटर में कहीं भी सेव करने का तरीका.

आपके कंप्यूटर में रजिस्ट्री का मतलब क्या होता है पहले इसके बारे में जाने. रजिस्ट्री हमारे कंप्यूटर की एक ऐसी नाजुक जगह है जिसमें अगर कोई भी फ़ाइल इधर उधर हो जाये तो तो आपका पूरी विंडो आपरेटिंग सिस्टम करप्ट हो सकता है. जब हम अपने कंप्यूटर में किसी साफ्टवेयर को इंस्टाल करते है तो उसकी फाइलें कंप्यूटर की रजिस्ट्री में सेव हो जाती है. जब हम किसी प्रोग्राम को ओपन करते है तो हमारा कंप्यूटर उस साफ्टवेयर से सम्बंधित सारी इन्फार्मेसन यहीं से कलेक्ट करता है. हमारे कंप्यूटर में वायरस का खतरा भी यही से  होता है. वायरस के जो प्रोग्राम होते है वे सबसे पहले रजिस्ट्री पर ही अटैक करते हैं. कंप्यूटर में बार बार कोई प्रोग्राम डालने या निकालने से भी कभी कभार रजिस्ट्री की कुछ फाइलें करप्ट हो जाती हैं जिसके चलते भी हमारा कंप्यूटर काफी स्लो हो जाता हिया कभी कभी ऐसा होता है की हमारा आपरेटिंग सिस्टम काम करना बंद कर देता  है. जिसके चलते हमें दुबारा से विंडो को इंस्टाल करना पड़ जाता है.इन सब परेशानियों से अगर बचाना चाहते हैं तो आप रजिस्ट्री बैकअप कंप्यूटर में सेव जरूर करें. इसके बाद इस तरह की कोई प्रोब्लम होने पर आप इस रजिस्ट्री बैकअप को दुबारा इंस्टाल कर सकते हैं. यदि आप इस रजिस्ट्री बैकअप को अपने कंप्यूटर में सेव करना चाहते हो तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें. ……..
सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें. उसके बाद उसमे run पर क्लिक करें. क्लिक करते ही  एक विंडो ओपन होगी. उसमे   regedit  टाइप करे, regedit टाइप करने के बाद ओके बटन दबाएँ. ओके बटन दबाते ही रजिस्ट्री विंडो ओपन हो जायेगी. इसमे आप file menu  पर क्लिक करें, फिर उसमे export के आप्सन पर क्लिक करें. नीचे दिए चित्र के अनुसार.

इस पर क्लिक करते ही नीचे दिए चित्र के अनुसार दूसरी विंडो खुल जायेगी , इसमे फ़ाइल नेम के बाक्स में कोई भी नाम टाइप करे और अपनी मनचाही जगह सेलेक्ट करके सेव बटन पर क्लिक करें. इसके कुछ ही देर में रजिस्ट्री बैकअप सेव हो जाएगा.

अब इसे दुबारा से इंस्टाल करने के लिए ऊपर बताये तरीके के अनुसार file menu  पर क्लिक करें, और उसमे import के आप्सन पर क्लिक करें  . ऊपर दिए चित्र के अनुसार विंडो ओपन होगी, इसमे आप जहां पर रजिस्ट्री सेव की है उसे सेलेक्ट करके open बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही यह रजिस्ट्री दुबारा से इंस्टाल हो जायेगी. इस तरह आप कंप्यूटर की कई तरह की प्रोब्लम से बच सकते हैं.

विंडो xp में डेस्कटॉप साइड बार लगाएं विंडो 7 की तरह.

अगर आप विंडो 7 आपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर रखे होंगे या फिर विंडो 7 आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग कर रहे होंगे तो आपको मालूम हो की डेस्कटॉप साइड बार क्या होता है यदि नहीं जानते हैं तो आप इसे नीचे के चित्र में देखा सकते हैं. यह एक डेस्कटॉप यूटिलिटी है जिसे आप नीचे दिए लिंक से डाउन लोड कर सकते हैं. इसमे आप e-mail, weather, photo, time, अपना मीडिया प्लयेर, winamp player आदि सभी कुछ add panel  के जरिये एड कर सकते है.यदि आप इसे अपने कम्पूयटर में इंस्टाल करना चाहते है व इसकी सेट्टिंग के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए निर्देश का पालन करें जिसका नाम है  डेस्कटॉप साइड बार.

सबसे पहले आप इसे दिए लिंक से अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करे , डाउनलोड करने के बाद इसे कंप्यूटर में इंस्टाल करें.इनस्टाल करने के बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करके इस प्रोग्राम को ओपन करें नीचे दिए चित्र के अनुसार…

तो पहले चित्र के अनुसार आपके डेस्कटाप पर एक साइडबार बन जायेगा . आप इसमें अपने पसंद के अनुसार इसमें सेट्टिंग कर सकते हैं. आप इसके ऊपर माउस ले जाकर राईट क्लिक करेंगे तो एक पोप मेनू ओपन होगा फिर उसमे add आप्सन पर क्लिक करेंगे तो एक विंडो ओपन हो जायेगी . नीचे दिए चित्र के अनुसार……

अब इसमें से अपने पसंद का पैनल सेलेक्ट करें और एड करें. आप इसमें options पर क्लिक करके इसकी सेटिंग भी चंगे कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

How to shutdown pc with timer

METHOD 1

Do you know that you can make your PC shutdown at a time u wish to?
Here is the trick!!
How To Make A Shutdown Timer!

Step 1:

Right click on your desktop and choose "New=>shortcuts".

Step 2:

In the box that says "Type the location of the shortcut",
type in "shutdown -s -t 3600" without the quotation marks and click next.

Note: 3600 are the amount of seconds before your computer shuts down. So , 60secs*60mins=3600secs.

Step 3:

Make up a name for the shortcut and you're done.
You can change the icon by right clicking=>properities=>change icon=>browse.

To abort:

To make an abort key to stop the shutdown timer just create another shortcut and make
the "location of the shortcut" to " shutdown -a" without the quotes.
METHOD 2

Here is another trick to shutdown at a specific time, for example you wish to shutdown at 11:35am. Type this in
start=>Run

Type Code: at 11:35 shutdown -s


to abort

Code:

shutdown -a


take note: all time are in 24hr, example u would like to shutdown at 8:30pm, you should type

"at 20:30 shutdown -s" without quote
METHOD 3

you can use a batch for that as well it makes it easier to use
just run the batch and enter the time you want it to shutdown

shutdown.bat
Type Code:
@echo off
title Scheduled Shutdown Batch Example by chacha1234
color A
echo Enter Time To Shutdown (example 19:30)
set /p stime=
cls
at %stime% ""shutdown -s -t 00"" >nul
echo Your PC Will Auto Shutdown At %stime%
echo Press Any Key To Exit
pause >nul
exit



also you can add -c "desired message" at the end of the shutdown command
for example
shutdown -s -t 60 -c "Shutdown Pc"


using this command u can also schedule ur pc to restart
for example
shutdown -r -t 60 -c "Restarting Pc"

How to open office 2007 files into Office 2003

Today tip will help you to resolve the compatibility issues between the Office 2003 and Office 2007. Because all programs in office 2003 used the old file extensions for its different programs.  For example Word 2003 saved files with extension .doc, Excel 2003 with .xls and PowerPoint with .ppt. but on the other office 2007 used the new file extensions for its different programs.  For example Word 2007 saved files with extension .docx, Excel 2007 with .xlsx and PowerPoint with .pptx. Now the problem is that when you will try to open office 2007 files into office 2003 and you will not open the file due to compatibility issues between both office versions.  Microsoft provides a free compatibility pack to convert office 2007 documents to the office 2003 format. There are many third party free converter are available but here we are using Microsoft office compatibility pack.
Follow the given steps to download free Microsoft compatibility pack and install it.
To use this feature, you will need to be logged into your computer with administrative rights.
Visit the following link to download the Microsoft compatibility pack:
http://www.microsoft.com/downloads/details.aspx?FamilyId=941b3470-3ae9-4aee-8f43-c6bb74cd1466&displaylang=en

Trick to Show Your name after time in taskbar...

Try this  trick to add up ur name in place of AM and PM beside time
Its simple
Step-1:- Navigate to -> Start -> Control Pannel -> Regional and Language Option -> Click on Customize -> Go to TIME Tab -> Change AM symbol and PM symbol from AM and PM to ur name -> Apply -> Ok ...
Did It change? If not, follow step-2 below.
Step2:- Now go to time in taskbar and Double Click it to open "Date and time property" ...Look place where time changes in digital form i.e. 02:47:52 AM , click to arrow to cnage the AM or PM by selecting and press arrow. It will Show ur name or name that was entered by u, Apply -> OK and be HAPPY 8)

Sunday, December 15, 2013

Google Image मे फोटो केसे दिखाए

दोस्तो आपने Google image मे देखा होगा कि आप किसी का नाम Search करते है तो आपके सामने उसका ईमेज आ जाता है अब अगर आप भी चाहते है कि आपका नाम सर्च करते हि आपका ईमेज आ जाए तो आज मे आपको बताता हु कि यह केसे Upload करे, ईसलिए आपको आसन उपाय बताता हु सबसे पहले आपको एक टुल जिसका नाम Picasa है को Download करना है जो आप यहाँ से कर लिजिए और अपने कम्प्युटर मे ईन्स्टाल कर लिजिए ईस टुल कि खास बात यह है कि यह आपके कम्प्युटर मे चाहे कहि भी ईमेज पङा हो उनको दिखा देता है और ईसमे आप ईमेज Edit भी कर सकते है अब आपको करना यह है कि आप जिस ईमेज को अपलोड करना चाहते है उसको Picasa मे खोल लिजिए उसके बाद Picasa मे देखेँगे कि आपकि फोटो के निचे 4-5 Icon बने हुए है जैसे- image upload, video upload, share आदि जिनमे से अपलोड ईमेज पर क्लिक कर दिजिए एसा करते हि आपसे आपका जिमेल ID और पासवर्ड माँगा जाएगा यह सब देने पर आपको अपने Album का नाम देना है और हो गई आपकि ईमेज अपलोड!

Crack BIOS Password !!!





Forgot BIOS Password ?

Do the following :

1.
Open the CPU
2. Now, observe the motherboard.
3. You notice a coin like silver Battery(3V).




---
--------------- NOTE -------------
This battery is 24 x 7 power supply for the BIOS, which is used to run the system clock will the main power is off. It also initiates the booting process when power is switched on.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------

4. Remove the battery from the motherboard
.
(It is safe to remove the Battery)
5. Wait 30 seconds and place the battery back on the motherboard.
6. Now, when you start your system you won't be prompted for the BIOS password.

Enjoy !!!
------------------------------------ CAUTION -----------------------------------------------
1.
Perform on your own risk !2.
You have to set the time of your computer when you start again.

Reset Your Mobile Memory Card Password


Step1: Install X-Plore in your mobile. If you want to download X-Plore search around internet you can download free trail.


Step2: Open your X-plore apps and Press 0(Zero) and check which you have marked the "show the system files"

Step3: Once you done that now go to the following path C:/Sys/Data/Mmcstore

Step4: Once you reached there you need to press "3" under option to set it in the Hex-viewer

Step5: See the third column you will able to see a line of code ! TMSD02G (c??"?x???5?2?6?9?6). Just check the character between the "?" it is your password ie: 52696


--
Note: If you have not set the password, then you will not able to gain access to C:/Sys/Data

thats all!! :)

Saturday, December 14, 2013

जानिए आपका कंप्यूटर कब शुरू और बंद हुआ




वैसे शायद आपको इसकी जरुरत न हो पर अगर आपके कंप्यूटर को आपके अलावा अन्य लोग भी उपयोग करते हैं तो अपने कंप्यूटर पर नजर रखने का ये एक बेहतर विकल्प बन सकता है .

 एक छोटा सा सोफ्टवेयर TurnedOnTimesView जो आपको बताएगा की आपका कंप्यूटर कब कब बंद शुरू या रिस्टार्ट किया गया है और अगर आपका कंप्यूटर कभी किसी तकनीकी वजह से बंद या रिस्टार्ट हुआ हो तो उसकी सूचना भी आपको इस टूल में मिल जायेगी  . अगर आप चाहें तो पूरी जानकारी को HTML, TXT, XML, CSV फाइल फॉर्मेट में सुरक्षित भी कर सकते हैं .
ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की जरुरत नहीं बस अनजिप कीजिये और TurnedOnTimesView.exe को शुरू कर दीजिए .

सिर्फ ६४ केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल टूल
 


एक खास एप्लीकेशन से मोबाइल हैक करे और अपने बच्चो पर नजर रखे

तकनिकी जिस तेजी से बढ़ रही है उसके हिसाब से आज के टाइम में कोई भी समस्या का हल पाना मुश्किल नहीं है हममे से बहुत से लोग ऐसे भी है जो अक्सर अपना मोबाइल घर पर ही भूल जाते है ऑफिस जाकर याद आता है कि मोबाइल घर ही भूल आये अब क्या करे कैसे रिसीव करे SMS और कॉल

बदलती तकनिकी के द्वारा अब आपको इतना नहीं सोचना होगा क्युकी अब आप कही से भी अपने मोबाइल पर आए SMS और कॉल को बहुत ही आराम से अपने पीसी पर देख सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप यहाँ क्लीक करके इस एप्लीकेसन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करे एप्लीकेसन इंस्टाल होने के बाद कुछ ही पल में आपके सारे SMS फोटो और विडियो सिंक हो जायेंगे इसके बाद आप कंप्यूटर से यहाँ क्लीक करके अपनी जीमेल की वो आईडी और पासवर्ड डाले जो आपने अपने एंड्राइड फोन में डाली हुई है आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आपके सारे SMS और कांटेक्ट नम्बर आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगे SMS और कांटेक्ट नम्बर पोपअप विंडो में देखने के लिए आपको एक टूल की जरूरत पड़ेगी अगर आप गूगल क्रोम या किसी और वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते है तो यहाँ क्लीक करके वो टूल डाउनलोड करे 

ये तो थी इस एप्लीकेसन की नार्मल सी खासियत लेकिन अगर इसे मेरी नजर से देखोगे तो ये किसी का मोबाइल हैक करने की सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के द्वारा माँ बाप अपने बच्चो पर भी नजर रख सकते है नजर से मतलब है की वो किस किस से मेसेज से क्या क्या बाते करते है

जिस तेजी से तकनिकी बढ़ रही है उसी तेजी से आजकल के बच्चे भी बदल रहे है मोबाइल के द्वारा वो हर वो बात कर लेते है जो शायद उन्हें नहीं करनी चाहिए माँ बाप को तो पता भी नहीं चलता की उनके बच्चे किस किस से क्या क्या बाते करते है बातो ही बातो में प्यार हो जाता है और प्यार के बाद पता नहीं क्या क्या कर बैठते है आज कल के बच्चे उनकी करनी का फल माँ बाप को भुगतना पडता है किसी के नसीब को नहीं बदला जा सकता लेकिन आप इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने बच्चो या अपने किसी खास के ऊपर नजर जरुर रख सकते हो

लेकिन शर्त ये है की आपके बच्चो के पास एंड्राइड मोबाइल फोन होना चाहिए और आपको उनकी  जीमेल आईडी का पासवर्ड पता होना चाहिए अगर आपको अपने बच्चो की जीमेल आईडी का पासवर्ड पता है तो बस इस एप्लीकेशन को उनके फोन में इंस्टाल करे और ऑनलाइन जाकर कर उनकी जीमेल आईडी और पासवर्ड डाले और उन पर नजर रखे नजर रखने से आप उनकी लाइफ को तो नहीं बदल सकते लेकिन उनकी SMS द्वारा की गयी बातचीत से उनकी गतिविधिया जरुर देख सकते है और कुछ हद तक अनहोनी होने से रोक सकते है

अब किसी भी सोफ्टवेयर को रन करे विंडो 7 में

अक्सर आपने देखा होगा कि जो सोफ्टवेयर विंडो XP पर इंस्टाल हो जाते है वो सोफ्टवेयर विंडो 7 पर इंस्टाल नहीं हो पाते कभी आप कोई नयी डिवाइस नेट चलाने के लिए खरीद कर लाते हो और उसका सोफ्टवेयर विंडो 7 में डालने की कोशिश करते हो तो उसका सोफ्टवेयर विंडो 7 में नहीं डल पाता सोफ्टवेयर डालते टाइम Compatbility का एक मेसेज आता है की ये सोफ्टवेयर विंडो 7 के लिए नहीं है

 ऐसी ही परेशानी मदर बोर्ड के ड्राइवर डालते टाइम भी आती है जिन लोगो के पार ओल्ड सिस्टम है और उनमे विंडो XP डली हुई है तो वो लोग चाह कर भी विंडो 7 नहीं डाल पाते क्युकी उनके मदर बोर्ड के ड्राइवर विंडो 7 को स्पॉट नहीं कर पाते

 जिनके पास 64 बिट वाली विंडो है उनको भी अक्सर ऐसी ही समस्या से सामना करना पड़ता है 32 बिट वाले सोफ्टवेयर 64 बिट वाली विंडो में नहीं डल पाते

आज की पोस्ट में उनकी समस्या का भी हल है आज की पोस्ट के जरिये मैं आप लोगो को एक ऐसा जुगाड़ बता रहा हु जिसे करने के बाद आप किसी भी सोफ्टवेयर को बहुत ही आसानी से विंडो 7 में रन करके इंस्टाल कर सकते हो चाहे वो सोफ्टवेयर विंडो 7 को स्पॉट करता हो या नहीं करता हो आज की ट्रिक के द्वारा आप किसी भी सोफ्टवेयर को विंडो 7 में रन कर सकते हो
अगर आप उस सोफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टाल करना कहते है जो विंडो 7 को स्पॉट नहीं करता तो इसके लिए सबसे पहले उस सोफ्टवेयर की सेटअप फाइल पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी खोले इसके बाद चित्र के अनुसार Compatbility पर क्लीक करे इसके बाद Run this program in compatibility mode वाले ओप्सन्स पर विंडो 7 या सर्विस पेक 3 सलेक्ट करके Apply कर दे अब सेटअप को डबल क्लीक करके रन करे रन करने से आपका वो सोफ्टवेयर आपकी विंडो में डल जाएगा जो कुछ देर पहले इसमें डलने में नखरे कर रहा था अगर यकीन ना हो तो ये ट्रिक अजमा कर देखे

Friday, December 13, 2013

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बेहतरीन तरीका

आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसी हालत मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी

आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
इसी से जुडी एक पोस्टमैन पहले भी लिख चूका हु लेकिन बहुत से लोगो को उस टूल को इस्तेमाल करने में परेशानी आयी है आज की पोस्ट के जरिये आप बहुत ही आराम से किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हो और उसके द्वारा पीसी में विंडो डाल सकते हो

अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की या किसी भी विंडो कि बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे अब आपको इस बूटेबल विंडो की इमेज फ़ाइल बना कर अपने सिस्टम में सेव करनी है
विंडो की इमेज फ़ाइल कैसे बनाई जाती है इसके लिए आपको मेरी ये पोस्ट पढ़नी होगी 

 विंडो कि इमेज फ़ाइल बनाने के बाद आपको यहां क्लिक करके एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होंगा ये सॉफ्टवेयर आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड कर सकते हो अगर आपने Linux डाला हुवा है या आप Apple Mac Pro पर काम करते हो उसके लिए भी ये सॉफ्टवेयर आपको इसी साइट पर मिल जाएगा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे
इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार Tools पर क्लीक करने के बाद Create Bootable USB Drive पर क्लीक करे
Create Bootable USB Drive पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है ये विंडो खुलने के बाद आपको Source image file वाले बॉक्स में विंडो कि इमेज फ़ाइल सलेक्ट करनी है और Destination Usb Drive पर आपको अपनी वो पेन ड्राइव सलेक्ट करनी है जो आपने अपने पीसी के USB सॉकेट में लगा रखी है सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार स्टार्ट बटन पर क्लीक कर दे
क्लीक करने के बाद आपकी पेन ड्राइव में विंडो कि फ़ाइल कॉपी होना सुरु हो जायेगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर सॉफ्टवेयर दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

Blog Archive