Saturday, December 14, 2013

जानिए आपका कंप्यूटर कब शुरू और बंद हुआ




वैसे शायद आपको इसकी जरुरत न हो पर अगर आपके कंप्यूटर को आपके अलावा अन्य लोग भी उपयोग करते हैं तो अपने कंप्यूटर पर नजर रखने का ये एक बेहतर विकल्प बन सकता है .

 एक छोटा सा सोफ्टवेयर TurnedOnTimesView जो आपको बताएगा की आपका कंप्यूटर कब कब बंद शुरू या रिस्टार्ट किया गया है और अगर आपका कंप्यूटर कभी किसी तकनीकी वजह से बंद या रिस्टार्ट हुआ हो तो उसकी सूचना भी आपको इस टूल में मिल जायेगी  . अगर आप चाहें तो पूरी जानकारी को HTML, TXT, XML, CSV फाइल फॉर्मेट में सुरक्षित भी कर सकते हैं .
ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की जरुरत नहीं बस अनजिप कीजिये और TurnedOnTimesView.exe को शुरू कर दीजिए .

सिर्फ ६४ केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल टूल
 


No comments:

Post a Comment

Blog Archive