Sunday, September 29, 2013

अपने ब्लॉग पे विजिटर काउंटर कैसे जोड़ें?

प्रिय मित्र यदि आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो क्या आप ये मालुम कर सकते हो की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर इस समय कितने विजिटर है और वो किस देश से है. यदि आपके पास ये जानकारी देने का कोई माध्यम नहीं है तो आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर एक ऐसा विजिटर काउंटर लगा सकते हो जो आपको विजिटर की गणना करके बताएगा की इस समय आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कितने यूज़र्स मोजूद है और वो किस किस देश से है. यह बिलकुल फ्री है और ना ही इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है.






इसके लिए आपको केवल एक HTML कोड को कॉपी करके अपनी वेबसाइट के HTML में पेस्ट करना है. ये HTML कोड आपको यहाँ से मिलेगा. ब्लॉगर इस HTML कोड को कॉपी करके निचे दिए तरीके अनुसार इस काउंटर को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है.
  1. Log in to Your Blogger Account:- आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए विजिटर काउंटर जोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर खाते में लॉग ऑन करें. यदि आप अभी तक में लॉग इन नहीं हैं, तो यहां से अपने ब्लॉगर खाते में प्रवेश करें.
  2. Go to Layout to Add a Gadget:- अब अपने ब्लॉगर ब्लॉग मुखपृष्ठ के बाईं ओर मेनू से लेआउट पर क्लिक करें. लेआउट पर क्लिक करने के बाद अब आपको लेआउट से Add a Gadget पर क्लिक करना होगा.


  3. Add a HTML / JavaScript Gadget:- Add a Gadget पर क्लिक करने के बाद, एक पॉप अप विंडो खुलेगी. वहाँ आपको गैजेट्स के विभिन्न प्रकार की एक सूची दिखेगी इसमें से HTML / JavaScript गैजेट को खोजें और उस पर क्लिक करें. इसके बाद विंडो के ऊपर एक और नया पॉप खुल जाएगा.


  4. Add Copied Codes to the Content Box:- इस नई पॉप अप विंडो में दो text input बॉक्स हैं आप बस कंटेंट बॉक्स (द्वितीय बॉक्स) में कॉपी किए गए कोड को पेस्ट करें. सेव पे क्लिक करें. अपने ब्लॉग को ओपन करे.

अब 1GB मेमोरी को 2GB में बदले.

प्रिय दोस्त, आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये बिलकुल सच है आप 1GB मेमोरी को 2GB में बदल सकते हो. इसके लिए आपको सोफ्टवेयर का प्रयोग करना पड़ेगा. आप सोफ्टवेयर को डाऊनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले. और अपने 1GB मेमोरी को 2GB में बदल ले.




गूगल में खोजने के लिए सर्च बॉक्स में "1 GB to 2 GB converter" लिखें और इंटर दबाए.

सोफ्टवेयर को डाऊनलोड करने का लिंक

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन कैसे लगाएँ?

यदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है और आप उससे कुछ पैसा कमाना चाहते हो, तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे advertise से पैसा कमाना पड़ेगा. आज मैं यहाँ आपको Bidvertiser.com के विज्ञापन अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाने की जानकारी दे रहा हूँ.



आपको नीचे दिए स्टेप को पूरा करना होगा:-
  1. Bidvertiser.com पे क्लिक करके "Join Now" बटन पे क्लिक करें. अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की पूछी जाने वाली जानकारी भरें. 
  2. जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आपकी इ-मेल आईडी पर जानकारी भेज दी जाएगी. अपने Bidvertiser अकाउंट में लॉग इन करे.
  3. Publishers Center पे क्लिक करें.
  4. Get ad code पे क्लिक करें. 
  5. यहाँ पर आपको एक HTML कोड दिखाई देगा उसे कॉपी करले. 
  6. वेबसाइट के लिए:- इस कोड को अपनी वेबसाइट के HTML में paste करें. 
  7. ब्लॉग के लिए:-इस कोड को अपने ब्लॉग के गैजेट में paste करें. 
  8. ब्लॉग/वेबसाइट को रेफ्रेस करें. और अपनी वेबसाइट पर Bidvertiser एड देखें. 
अन्य advertiser के एड अपनी वेबसाइट पर लगाने का तरीका भी लगभग ऐसा ही होता है

Tuesday, September 24, 2013

किसी भी वेबसाइट को तेजी से खोलने का तरीका

अपनी पिछली पोस्ट में मैं आप लोगो के बिच ऐसी ट्रिक लाया था जिसके द्वारा आप लोक वेबसाईट को आराम से खोल सकते थे आज की पोस्ट भी इसी से जुडी है इनरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी साईट है जिन्हें खुलने में बहुत टाइम लगता है और कुछ साईट ऐसी भी होती है जिन पर HTML कोड के द्वारा लोक लगाया जाता है ताकि कोई उनके डाटा को कॉपी ना कर सके  

अक्सर ऐसे कोड डालने से वेब पेज खुलने में टाइम लेता है जिसकी वजह से वेबसाईट पर आने वाले विजिटर साईट को बंद कर देते है लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक है जिसे करने के बाद आप किसी भी साईट को बहुत ही आसानी से खोल सकते हो आज की ट्रिक उन लोगो के बहुत काम आ सकती है जिनका इंटरनेट डाटा प्लान लिमिट होता है क्युकी बहुत ही ऐसी साइटे होती है जिन पर ज्यादा लोडिंग की वजह डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है आज मैं आपको Ploxy साइटों का ऐसा खजाना दे रहा हु जिसके द्वारा आप किसी भी साईट को बहुत तेजी से खोल सकते हो और अपने नेट डाटा को जल्दी खत्म होने से बचा सकते हो आप यहाँ क्लीक करके किसी भी Ploxy साईट को खोले और वहा दिए गये खाली बॉक्स में किसी भी साईट का एड्र्स डाले और मजे करे तेज सर्फिंग के

इन Ploxy साइटों के द्वारा आप किसी भी साईट को खोल सकते हो अगर आपके स्कूल कॉलेज में या फिर ऑफिस में साइटों को खुलने से रोका हुवा है तो ये Ploxy साईट की लिस्ट आपके बहुत काम आएगी क्युकी इनके द्वारा आप किसी भी साईट को बहुत ही आराम से और तेजी से खोल सकते हो

hibernate बटन बनाने का तरीका

बहुत ही आसान तरीका है hibernate बटन बनाने का और hibernate एक ऐसा option है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर का चलता हुआ काम ऐसा ही छोड़कर hibernate बटन दबा कर चले जाए तो जब भी आप अगली बार कंप्यूटर चालू करते है तो आपका काम ऐसा ही सेव रहता है और आपको वापस से आपका काम वही मिलता है जहा आप छोड़कर गए थे ! आपको अचानक कोई दूसरा काम पड़ने पे आप अपना कंप्यूटर बीच में hibernate पे करके जा सकते है जिससे आपकी RAM का डाटा harddisk में स्टोर हो जाता है और जब आप कंप्यूटर पुनः चालू करते है तो फिर से RAM में स्टोर होकर ऐसा के ऐसा मिल जाता है.


आपको करना ये है कि


1> desktop पे जाए right click करे pop-up menu में जाकर new optoin सेलेक्ट करे !


2> new में shortcut select करे कुछ ऐसी स्क्रीन दिखेगी.....!




3> Type the location of the item: में टाइप करे "rundll32।exe PowrProf.dll, SetSuspendState Hibernate" (बिना " " के )...!
4> next पे क्लिक करे..........!
5> अगली स्क्रीन में आप जिस नाम से icon सेव करना चाहते है वहा "Type the name of this shortcut" में वो नाम टाइप करे....!



finish पे क्लिक करे..
आपका hibernate बटन तैयार.........